नारी होने के गौरव #drneerujain #voicenart
अपनी शख्सियत
खुद ही तराश ले हम
अपनी काबिलियत,
खुद ही पहचान ले हम....
यूं तो हमारी रौनक
कहां कम है, चांद सितारों से
आओ आज, खुद की ही
नज़रें उतर ले हम...
क्यूं मांग के किसी से कुछ
बड़ा बनना है हमे,
दे पाए किसी को कुछ
वो अभिमान ले हम....
नारी होने के गौरव का
मान बढ़ाए,
कोई साथ ना दे,
खुद ही आगे कदम बढ़ाए
कर दिखाए कुछ भी
गर जो ठान ले हम..
लोग साथ कम,
अहसान ज्यादा जताएंगे,
तोड़ भ्रम जमाने का,
बड़ी ना सही, चाहे छोटी सी
पर, अपने दम से ,
खुद पहचान बनाए हम,
DR NEERU JAIN
#voicenart #DrNeerujain #terachehrajabnazaraaye #nazar #chehra #तेरा #चेहरा #नजर #आए #drneerujain #poetry #soul #love #divine #universe #morning #sweetheart #inspiration #kundan #dil #victory #voice #art #poetry #gazal #shayari #beautiful #soulful #quote #awesome #Neeru #jain #designer
Comments
Post a Comment