मेरी जां, इश्क है तुझ से,.. #ishq # Geet #GAazal #vooicenart #drneerujain #neerujain #neeru #jewellery #chehra #inspiration #sweetheart
मेरी जां, इश्क है तुझ से,
तू नही जानता, मैं कितनी ख़ास हूं तेरे लिए
जब समा जाती पलकों में,
आंखों में तेरी चमक भरती हूं..
हाथ गर जो थम लूं तेरा,
नस नस में तेरी जादू भरती हूं....
जब भी लग जाती सीने से तेरे,
हर सांस सांस तेरी, जीवन भरती हूं...
कदम मिला जो चलती साथ तेरे,
मंजिल का तेरे निशान बनती हूं..
जब भी कहती, मेरी जां, इश्क है तुझ से,
फरिश्तों के भी जलने का सबब बनती हूं...
Comments
Post a Comment